भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के ओपीडी में बीपी जांच के लिए बनाया गया सेंटर बदइंतजामी का शिकार है। यहां पर रोजाना 500 से अधिक मरीजों की बीपी जांची जा रही है। इन मरीजों की बीपी जांच करने के लिए इस सेंटर पर तीन स्टाफ नर्स की तैनाती है। इन तीन नर्सों के बीच बीपी जांचने के लिए महज एक ही जांच मशीन है। कुल आठ घंटे के ओपीडी में औसतन 500 मरीजों का ब्लड प्रेशर मापा जा रहा है। बीपी जांच का आंकड़ा ये बताने के लिए काफी है कि एक मरीज का बीपी कैसे 57.6 सेकेंड में मापा जा रहा है। ये जांच कितना सटीक होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मरीज बोली, आधे घंटे के इंतजार के बाद आधे मिनट में जांच हो रही बीपी बीपी जांच कराने के लिए पहुंची पांच माह की गर्भवती सोनिया देवी ने बताया कि यह...