बिहारशरीफ, मई 14 -- तीन नर्सों को मिला फ्लोरेंस नाइटिंगन नर्स अवार्ड स्वास्थ्य मंत्री ने दिया 10-10 हजार का इनाम सदर अस्पताल में भी नर्सों को किया गया सम्मानित फोटो 14 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में जीएनएम को सम्मानित करते अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह व अन्य लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार की ओर से जिले के तीन नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगल नर्स अवार्ड दिया गया है। सम्मानित होने वालों में सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम सुप्रिया कुमारी, शेखोपुरसराय के नीमी गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत एएनएम पूजा कुमारी और बरबीघा के काशी बिगहा गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर काम करने वाली एएनएम नीलु राज शामिल हैं। को अच्छा काम करने पर राज्य सरकार की ओर से बिहार राज्य फ्लोरेंस नाइटिंगल नर्स अवार्ड प्रदान किया गया है। मंगलव...