पटना, जून 25 -- पटना जिले की तीन नगर पंचायतों में 28 जून को मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षदों का चुनाव होना है। 30 जून को मतगणना होगी। दानापुर एसडीएम दिव्यशक्ति की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खुशरूपुर, नौबतपुर और बिक्रम नगर पंचायत के मतगणना केंद्रों पर अधिक भीड़ होने की आशंका है, इसीलिए मतगणना केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। 30 जून की सुबह मतगणना केंद्र के दो सौ मीटर दायरे में लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा इस दायरे में किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जा सकता है। चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 11 कोषांग का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...