पलामू, दिसम्बर 15 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना कांड संख्या 59/2023 में फरार चल रहे नामजद प्राथमिक आरोपी निशांत उर्फ प्रसनजीत उर्फ दारा सिंह उर्फ अमित कुमार के घर पर सोमवार को इश्तेहार साटा गया। बिहार के गयाजी जिले के छकरबंधा थाना के चोरीटाड़ गांव निवासी फरार आरोपी के पिता सुरेश प्रसाद के घर पर छकरबंधा थाना की पुलिस के सहयोग से इश्तेहार चिपकाया गया। छतरपुर के थाना प्रभारी के अनुसार उक्त के अलावा छतरपुर थाना कांड संख्या 59/2023 में फरार चल रहे नामजद प्राथमिक अभियुक्त शशिकांत जी उर्फ आरिफ जी उर्फ सुदेश जी उर्फ सुरेश सिंह के मनातू थाना अंतर्गत केदल गांव निवासी पिता हीरा सिंह के मकान पर पर भी इश्तेहार चिपकाया गया। छतरपुर थाना कांड संख्या 59/2023 के फरार नामजद प्राथमिक आरोपी उज्जवल उर्फ हरिवंश गंजू उर्फ विनय गंजू के चतरा जिला...