काशीपुर, जून 6 -- बाजपुर। दियोहरी नमूना निवासी अमन पुत्र जगदीश ने तीन लोगों पर मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि उसका रामराज रोड पर सर्विस स्टेशन है। गुरुवार देर रात काम के बाद ई रिक्शा से घर जा रहा था। इसबी तीन नकाबपोशों ने घेरकर मारपीट की। आरोपियों पर चाकू से जानलेवा हमला का भी प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...