नई दिल्ली, मई 20 -- Alcatel 27 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन नए फोन का नाम- Alcatel V3 Ultra, Alcatel V3 Classic और Alcatel V3 Pro है। इन फोन को लॉन्च होने में करीब एक हफ्ते का समय बचा है। इसी बीच टिपस्टर सुधांशु ने इन अपकमिंग डिवाइसेज के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को X पर शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। कंपनी के ये फोन 108MP तक के कैमरा और 5200mAh तक की बैटरी के साथ आएंगे। आइए जानते हैं कि टिपस्टर ने इन फोन के बारे में क्या जानकारी दी है।Alcatel V3 Ultra टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। लीक में कहा गया है कि प्रोसेसर के तौर पर फोन डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लि...