हरिद्वार, जनवरी 10 -- नगर निगम कार्यालय में देर शाम नगर आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में फेरी समिति की बैठक हुई। लघु व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ कुल सात प्रस्तावों पर आपसी सहमति बनी। फेरी समिति के सदस्य और लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने आगामी कुंभ मेला 2027 के दौरान नगर निगम में पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों को व्यवसाय की अनुमति और वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग रखी। इस पर नगर आयुक्त ने उत्तरी हरिद्वार, ज्वालापुर और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के पास तीन नए वेंडिंग जोन विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि फेरी समिति की बैठक स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित और स्थापित करने की दिशा में सकारात्मक पहल है। कुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए शहरी और मेला क्षेत्र में ...