नई दिल्ली, जून 28 -- शाओमी अपने 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाले शानदार फोन- Xiaomi 15 Ultra के नए कलर वेरिएंट्स लाया है। साथ ही फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कंपनी नया कैमरा ग्रिप भी लाई है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक, वाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। अब यह पर्पल, एक्वामरीन और ब्राउन में भी आने लगा है। नए कलर वेरिएंट्स में भी कंपनी टू-टोन डिजाइन दे रही है। साथ ही सिल्वर स्ट्रिप और वीगन लेदर बैक से फोन विंटेंज कैमरा जैसा लगता है। नए कलर्स के साथ कंपनी ने फोन के लिए अपडेटेड फैशन फोटोग्राफी किट भी इंट्रोड्यूस किया है। इसका वजन मात्र 42 ग्राम है, जिससे यह ओरिजिनल किट से हल्का और थोड़ा बेहतर लगता है। हालांकि, इसमें कंपनी बिल्ट-इन बैटरी नहीं दे रही। बैटरी को छोड़ कर इसमें आपको पहले की तरह ही ऑटोफोकस के लिए हाफ-प्रेस सपोर्ट करपने वाला शटर ब...