गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- ट्रांस हिंडन। गाजियाबाद के जोन तीन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए तीन नए 33 केवी के उपकेंद्र इसी साल तैयार होंगे। इससे हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ये उपकेंद्र राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन एयरपोर्ट और कड़कड़ मॉडल में बनाए जा रहे हैं। इनका काम पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और लोकल फॉल्ट की समस्या से राहत मिलेगी। वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन में दो उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जा रही है। मगर जरूरत तीन उपकेंद्र की है। इसी कारण भीषण गर्मी के दौरान मांग बढ़ने पर बिजली संकट उत्पन्न हो जाता है। यहां तीसरा उपकेंद्र बन जाने के बाद इस स्थिति में सुधार होगा 4.35 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस उपकेंद्र की करीब पांच किलोमीटर की लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। इसी के साथ 20 मेगावाट की क्षमता वाले इस उ...