सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में सहकारिता विभाग की तरफ से तीन नई साधन सहकारी समितियों (बी-पैक्स) का गठन कर लिया गया है। तीनों नई समितियों का संचालन अगले माह से शुरू होने की उम्मीद है। नई समितियों के चालू हो जाने से किसानों को आसानी से कम दाम पर खाद-बीज मिल सकेगा। शासन की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने तथा उनकी सुविधा के लिए न्याय पंचायत स्तर पर साधन सहकारी समिति गठन किए जाने का निर्देश दिया है। जिले में अभी 64 साधन सहकारी समितियों का संचालन हो रहा है। अब तीन नई समितियों का गठन पूरा कर लिया गया है। राबर्ट्सगंज ब्लाक के सलखन, घोरावल ब्लाक के भैंसवार व करमा ब्लाक के सरंगा में साधन सहकारी समति के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। तीनों समिति के संचालन के लिए प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो गया है। अगले माह से दोनों साधन सहकारी समित...