फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर में नगर पालिका की ओर से लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में नई सड़कें बनवाई जा रही है। शहरवासियों को तीन नई सड़कों की सौगात और मिल गई है। चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने तीनों सड़कों का उद्घाटन किया। शहर में जो सड़कें जर्जर हो चुकी है उनको बनाने का काम तेजी से चल रहा है। नगर पालिका लोगों को चलने के लिए नई सड़कें बनाकर दे रही है। सड़कों के जाल बिछाने की मुहिम जारी है। सड़कों को बनाने पर बड़ा बजट खर्च किया जा रहा है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। शुक्रवार को शहर के अलग अलग मोहल्लों में तीन नई सड़कों का उद्घाटन किया गया। मोहल्ला अमीन खां में एक सड़क, अंबेडकर नगर में एक सड़क और पल्ला तालाब पश्चिम मोहल्ले में एक सड़क बनवाई गई है। जो सड़कें बनवाई गई है पहल...