खगडि़या, मई 7 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के चौथम थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा पंचायत के ठेरवापर गांव से एसटीएफ व चौथम थाना पुलिस की ने संयुक्त छापेमारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश ठेरवापार निवासी कुदुस मियां के रूप में हुई है। बताया गया कि एसटीएफ टीम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। इसको लेकर मंगलवार को सदर एसडीपीओ ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन ने बताया कि कि पुलिस अधिकारी एवं एसटीएफ टीम को खबर मिली थी कि ठेरवापार गांव में सनिहारा धार के पास झोपड़ी में अवैध हथियार रखा गया है। जिसके आधार पर यह छपामारी की गई। सनिहारा धार के समीप एक फूस के झोपड़ीनुमा बासा मे...