विकासनगर, दिसम्बर 23 -- खत सिलगांव के जिसऊ-घराना में मंगलवार को महासू धाम हनोल से बोठा महासू महाराज दोहा गांव स्थित चालदा महासू महाराज और पंचरा-भंजरा मंदिर से महासू महाराज के देव चिन्ह व देव डोरिये एक रात प्रवास के लिए पहुंचे। जिसऊ घराना निवासी खत सिलगांव के सदर स्याणा तुलसी राम शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई सालो पहले महासू धाम हनोल, महासू देवता मंदिर पंचरा और चालदा महाराज से घर की सुख समृद्धि की मन्नत मांगी थी। जिसके पूर्ण होने पर मंगलवार को तीनों मंदिरों से महासू महाराज के देव चिन्ह व देव डोरियों को एक रात प्रवास के लिए अपने घर ले गए। महासू देवता के देव डोरियों के जिसऊ घराना पहुंचने पर ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने पूजा अर्चना करते हुए भव्य स्वागत किया। जिसके बाद विधि विधान से तीनों देव डोरियों को घर में प्रवेश कराया गया। इस दौरान दे...