सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- रुन्नीसैदपुर। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार में बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे अचानक तीन दुकान में आग लग गयी। जिससे लाखो रुपए मूल्य की सम्पति जलकर राख हो गयी। सबसे पहले एक ऑनलाइन सेंटर में आग लगी। जिसमें रखे तीन लैपटॉप, कम्प्यूटर, प्रिंटर मशीन नगदी रुपए समेत कई आवश्यक काजगत जलकर राख हो गया। वहीं आग एक बिड़ी दुकान व जेनरल स्टोर को भी अपने आगोश में ले ली। जिससे इसमें रखे लाखों रुपये मुल्य के सामग्री जलकर राख हो गयी। तेल-साबुन, कॉस्मेटिक आदि सामन जल गया।उसके साथ ही महमूद बैठा का लांड्री का दुकान जल गया। जिसमें रखें दर्जनों लोगो का कपड़ा जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगो ने कहा की अग्नि शामन की बड़ी गाड़ी होती तो इतनी क्षति नहीं होती। स्थानीय जिला परिषद रुब्ब...