मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- नगर पालिका की टीम ने भगत सिंह रोड पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया है। इस दौरान टीम ने तीन दुकानों से 5.5 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की है। वहीं कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। नगर पालिका की छापेमार कार्रवाई को लेकर अन्य दुकानदारों में हडकम्प मचा रहा। इस दौरान पालीथिन का कारोबार करने वाले कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने भगत सिंह रोड पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। ईओ के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल, वैशाली सोती, प्रभारी टीएस पारूल यादव, राजस्व निरीक्षक अमित कुमार, अमरजीत, लिपिक आकाशदीप, रुचि शर्मा, मनीष के द्वारा भगत सिंह रोड ...