हापुड़, नवम्बर 20 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर रोड चौपला पर रेलवे रोड और गांव फतेहपुर में नॉमी कंपनी के नकली उत्पादों की बिक्री की सूचना पर कंपनी के अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को तीन दुकानों से 136 पैक हार्पिक के बरामद हो गए। जिसके बाद टीम ने दो दुकानदारों को मौके से दबोच लिया। जबकि एक दुकानदार मौके से फरार हो गया। टीम ने हार्पिक के कुछ नमूनों को जांच के लिए भेजा है। टीम की ओर से थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला गाजियाबाद के डासना देहात के आकाश नगर के रहने वाले अंकुर शर्मा नोएडा में स्थित सेमिता लीगत एडवोकेट्स एंड सलिसिर्टस में जांचकर्ता के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें और उनकी कंपनी को रेकिट बेंकिजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड क...