सीतापुर, जनवरी 21 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया के उमरा में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ शराब समेत तीन दुकानों को निशाना बनाकर माल व रुपये बटोर ले गए। तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। उमरा गांव स्थित नहर चौराहा के पास बनी मार्केट में बौनाभारी निवासी हर्षित मिश्रा मिश्रा फर्टिलाइजर नाम से दुकान चलाते हैं। हर्षित मिश्रा के मुताबिक चोर दुकान के पीछे बने दरवाजे की कुंढ़ी तोड़कर नगदी व सामान बटोर ले गए। आरोप है कि एक दुकान और व देशी शराब के ठेके से भी धावा बोल शराब की पेटियां उठा ले गए। जिसका स्टॉक मिलान किया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर अटरिया राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक जांच तमें चोरी होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...