मेरठ, दिसम्बर 5 -- मवाना। मवाना के मेरठ रोड पर बुधवार देर रात चोरों ने छत के रास्ते तीन दुकानों में सेंध लगाकर गल्लों से हजारों रुपये पार कर दिए। गुरुवार सुबह जानकारी होने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। नगर के सुभाष चौक के पास बुधवार रात चोरों ने तीन दुकानों में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सबसे पहले जैन मिष्ठान भंडार को निशाना बनाया जहां से गल्ले में रखे हजारों रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद सुभाष बुक डिपो तथा अग्रवाल साइकिल की दुकान में चोरों ने दरवाजे तोड़कर गल्लों में रखी हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह दुकान स्वामी नितिन, अशोक जैन और राजीव अग्रवाल ने अपनी-अपनी दुकानें खोली तो उन्हें चोरी का पता चला, जिसके बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प...