मेरठ, दिसम्बर 16 -- मवाना। मेरठ रोड स्थित सुभाष चौक के पास सुभाष बुक डिपो समेत तीन दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का मवाना पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने लावड़ निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी के सिक्के, एक तमंचा, एक चाकू तथा चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार इन चोरी की वारदातों की साजिश शाहरुख द्वारा रची गई थी, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस के अनुसार करीब 12 दिन पूर्व मवाना नगर में सुभाष बुक डिपो, जैन मिष्ठान भंडार तथा अग्रवाल साइकिल स्टोर में रात्रि के समय चोरों ने गल्ले से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त था और शीघ्र खुलासे की मांग की जा रही थी। सोमवार को मवाना बस स्टैंड चौकी प्रभारी मनोज शर्मा...