दरभंगा, अक्टूबर 29 -- अलीनगर। प्रखंड मुख्यालय के अलीनगर मुख्य चौक की दो मोबाइल दुकानों सहित तीन दुकानों में बीते रविवार की देर रात चोरों ने ताला काटकर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति सहित कुछ नगद राशि की चोरी कर ली। इससे व्यवसायियों में दहशत है। स्थानीय हीरा एंड राज टेलकम के संचालक रुपशपुर निवासी मो. इम्तियाज ने थाने में आवेदन देकर उल्लेख किया है कि उन्होंने घटना की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद की थी। सुबह में घटना की जानकारी मिली। इसमें चोरों ने नया-पुराना करीब 16 सेट मोबाइल, पावर बैंक, ब्लूटूथ एवं स्पीकर सहित कुछ नगद गायब किये, जबकि रेजा मोबाइल दुकान से करीब 50 हजार के विभिन्न सामान एवं बगल के चिकन शॉप से करीब एक दर्जन मुर्गा सहित पांच हजार नगद भी ले उड़े। व्यवसायियों का कहना है कि थाने से महज करीब आधा किलोमीटर दूर इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंज...