मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के महमदपुर दरिया गांव में गुरुवार की देर रात तीन दुकानों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। रामा ठाकुर की फर्नीचर दुकान में लगी आग देखते-ही-देखते विकास कुमार का टेंट हाउस एवं सत्यनारायण कुमार की दवा दुकान को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पलंग, सोफा, टेबुल, कुर्सी, जेनरेटर, दवा जलकर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...