सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलौहा बाजार में मंगलवार की आधीरात कपड़े, चाय और पान की दुकान में अचानक लगी आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों संग आग पर काबू पाया। बेलौहा बाजार कस्बे में स्टेट बैंक के सामने बेलउख गांव निवासी रमाकांत पाण्डेय के दुकान में राजू गुप्त कपड़े की दुकान, श्यामसुंदर वर्मा चाय की और भोला चौरसिया पान व मूर्ति की दुकान चलाते हैं। दुकान टिन शेड व पन्नी का था। मंगलवार रात 12 बजे के आसपास के लोगों ने राजू गुप्त के कपड़े की दुकान में आग की लपट देख आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि लोग बुझा नहीं सके। आग ने श्याम सुंदर व भोला की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब जाकर आग पर काबू मिला ...