सिद्धार्थ, दिसम्बर 28 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के परसा मैना चौराहे पर शुक्रवार रात चोरों ने एक के बाद एक तीन दुकानों को निशाना बनाकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोर दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों रुपये के आभूषण उठा ले गए, जबकि एक किराना की दुकान का ताला तोड़ा गया, लेकिन वहां से कोई सामान नहीं ले जा सके। घटना की जानकारी शनिवार सुबह दुकानदारों को हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परसा मैना चौराहे पर बरगदवा गांव निवासी बलराम सोनी की ज्वेलरी की दुकान है। शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर खुला और कुंडी कटी देख उनके होश उड़ गए। अंदर जांच करने पर पता चला कि दुकान में रखा आभूषण गायब है। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक करीब दो लाख रुपये मूल्य के...