कौशाम्बी, फरवरी 21 -- सरायअकिल क्षेत्र की तीन दुकानों पर छापामारी के दौरान गुरुवार को टीवीएस कंपनी का नकली पार्ट्स मिला। कंपनी के अधिकृत अफसर ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुंबई स्थित सीआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनका काम टीवीएस ऑटो पार्ट्स से संबंधित उत्पादों की डुब्लीकेशी रोकना है। इसके लिए अधिकृत भी हैं। बताया कि गुरुवार को सरायअकिल क्षेत्र में टीम के साथ छापामारी की। इस दौरान चित्ता हर्रायपुर निवासी राजेंद्र केसरवानी, घोषिया निवासी मो. आलम व फकीराबाद निवासी मोनू सिंह की ऑटो पार्ट्स की दुकान पर भारी मात्रा में टीवीएस कंपनी का नकली सामान मिला। इन सामानों पर स्टीकर टीवीएस का लगा था, जबकि सामान किसी दूसरी कंपनी का था। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्...