आगरा, नवम्बर 23 -- आगरा नक्कालों का अड्डा बन गया है। यहां घी, दूध पनीर, तेल, सहित अब नमक भी नकली बिक रहा है। सिकंदरा पुलिस ने क्षेत्र में तीन दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर टाटा नमक की नकली 118 पैकेट जब्त किए हैं। कंपनी के प्रतिनिधी की तहरीर पर सिकंदरा पुलिस ने तीन दुकानदार जगन्नाथ प्रसाद, हेमंत, भगवानदास के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि टाटा के जांच अधिकारी अजय ने जानकारी दी कि कुछ दुकानदार टाटा ब्रांड नाम का दुरुपयोग कर नकली नमक बेच रहे हैं। सूचना पर शनिवार दोपहर दहतोरा और शास्त्रीपुरम क्षेत्र की तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। पहली कार्रवाई अशोक प्रोविजन स्टोर पर हुई। जहां से एक किलो के 60 पैकेट नकली टाटा नमक जब्त किया गया। दुकान संचालक ने अपना नाम जगन्नाथ प्रसाद निवासी दहतोरा बताया। इसके बाद बंसल डिप...