कन्नौज, अगस्त 4 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पुलिस चोरों का आतंक थाने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बीती रात एक राइस मिल समय तीन दुकानों पर धावा बोल कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। नगर के मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी विशाल गुप्ता की ग्राम ऊंचा मोड़ शीतल पेय की दुकान है। पास में ही अमित गुप्ता की मिनी राइस मिल व मोहल्ला सुभाष नगर निवासी विनोद राठौर की शीतल पेय की थोक की दुकान है। शनिवार की रात चोरों ने मिनी राइस मिल में धान की भूसी के निकासी वाले पाइप के आसपास की दीवार तोड़ कर अंदर घुस गए। और गोलक तोड़ कर 28 हजार रुपए की नगदी। और एक कुंतल चावल चुरा ले गए। चोर राइस मिल की ऊपरी छत के रास्ते विशाल गुप्ता की छत पर पहुंचे। और जीने के ताले तोड़ कर नीचे उतर कर गोलक में रखी...