बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कृषि विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न हिस्सों में निजी दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यूरिया खाद का अधिक मूल्या लिया जाना पाया गया। इस दुकानदार के विरूद्ध एफआईआर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा तीन अन्य दुकानदारों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य की टीम ने दुबौलिया क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विकास खंड दुबौलिया के चिलमा बाजार में जय दुर्गे उपभोक्ता सहकारी संघ चिलमा की जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि एक किसान वीरेन्द्र निवासी प्रतापपुर से 360 रुपये यूरिया का दाम लिया गया। यह शासन से निर्धारित दर 266.50 रुये से अधिक था। यहां पर यूरिया खाद की ओवररेटिंग मिली। इस दुकान से यूरिया का वितरण ...