गंगापार, जुलाई 23 -- चिरौड़ा चौराहे पर मंगलवार की रात अज्ञात चोरो ने दो गुमटी तथा एक कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामन पार कर दिए। सुबह आसपास के लोगो ने देखा तो दुकानदारों को फोन से सूचना दिए। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत चिरौड़ा गांव निवासी महेंद्र कुमार यादव, अरुण यादव चिरौड़ा चौराहे पर पान ,गुटका की गोमती रखकर अपना परिवार चलाते है। रोज की तरह मंगलवार की रात गोमती का ताला बंद कर अपने घर चले गए। मौका पाकर अज्ञात चोरों ने दोनों गोमती सहित बगल के कमरे का ताला तोड़कर हजारो का समान उठा ले गए। दुकानदार महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लगभग दस हजार से अधिक का समान तथा सोलर पैनल चोरी कर ले गए।वहीं पर अरुण कुमार ने बताया कि गोमती तथा कमरे का ताला तोड़कर बेचने के लिए रखी सब्जियों सहित कांटा बाट उठा लें गए।जिसमें सिलाई का काम क...