छपरा, नवम्बर 19 -- गड़खा, एक संवाददाता। भैंसवारा-बरबकपुर रोड पर चैनपुर के पास मंगलवार की रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ आभूषण, मोबाइल एसेसरीज समेत डेढ़ लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने आभूषण सह बर्तन दुकान, मोबाइल दुकान और किराना दुकानों को निशाना बनाया। दुकानदारों को इसकी जानकारी देर रात में ही तब हुई जब कुछ लोग दुकान से गुजर रहे थे। शिवानी ज्वैलर्स सह बर्तन दुकान के मालिक व नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन बिचला तेलपा निवासी रतन कुमार के मुताबिक चोरों ने उनकी दुकान से करीब आधा किग्रा चाँदी के गहने, दो ग्राम सोने के गहने और कुछ वन ग्राम के गहनों पर हाथ साफ़ किया है। इस दौरान चोरों ने दुकान के शो केस को तोड़ दिया। किराना दुकानदार शंभू नाथ भारती और मोबाइल दुकानदार पवन कुमार की दुकान से भी हजारों रुपये के सामानों की ...