संभल, जून 16 -- जिले में यूरिया खाद की बिक्री मानक के विपरीत करने का मामला सामने आया है। कृषि विभाग द्वारा कराई गई जांच में टॉप-20 खाद खरीदने वाले किसानों और बिक्री करने वाले दुकानदारों के सत्यापन में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में तीन दुकानदारों ने मात्र एक दिन में 13 किसानों को कुल 101 बोरी यूरिया खाद बेच दी। अब इन किसानों से भी पूछताछ की जाएगी कि आखिर इतनी अधिक मात्रा में यूरिया का उपयोग उन्होंने किस फसल में किया है। जांच के बाद कृषि विभाग ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस थमा दिए हैं। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि क्या उन्होंने भूमि के रिकॉर्ड के अनुसार खाद बेची है या फिर नियमों को ताक पर रखकर मनमानी की है। जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर द...