मुंगेर, मई 12 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज में तीन दिवसीय 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह (कबड्डी एवं खो-खो) रविार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि भारत सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हमें अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जन-जन तक पहुंचाना है। आज भारत में परंपरागत खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। भारती शिक्षा समिति, बिहार के खेलकूद मार्ग दर्शक ब्रह्मदेव कुमार ने कहा कि विद्या भारती 1952 से ही विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में दीप जला रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में जीत और हार लगी रहती है। हमें हार से भी बहुत कुछ सीखना हैं। प्रांतीय खेलकूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अब क्षेत्रीय ...