बागपत, जून 19 -- नगर पालिका के गांधी पार्क में तीन दिवसीय हड्डी रोग निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसके अंतिम दिन सैकड़ो की संख्या में साधकों ने योगासनों व यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया।शिविर का शुभारंभ आनंदपाल राणा द्वारा किया गया। साधकों ने विभिन्न योगासनों और क्रियाओं का अभ्यास कर लाभ उठाया। डॉ प्रदीप जैन ने शरीर में बीमारियों के कारण व निवारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रमिला ने प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया। इस दौरान जैन मिलन बड़ौत के अध्यक्ष कमल जैन, पुनीत जैन, सुबोध जैन, मयंक जैन,अंकुर जैन, प्रवीण जैन लवली, आकाश जैन, देवेंद्र आर्य, देवेंद्र शर्मा, राजेंद्र ठाकुर आदि साधक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...