सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 14 से16 जुलाई तक कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में नगर के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का संपूर्ण परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किए गए। तीन दिवसीय शिविर में कुल 935 विद्यार्थियों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यालय के इस शिविर में प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. शिव कुमार शर्मा एवं डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। दंत चिकित्सकों में डॉ. अनुशील शर्मा, डॉ. शरद अग्रवाल एवं डॉ. सोनिया अग्रवाल ने दांतों की जांच की, जबकि नेत्र परीक्षण डॉ. अवनीश कुमार और डॉ. योगेंद्र राठौर द्वारा किया गया। विद्यालय की परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष...