आगरा, सितम्बर 12 -- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पितृ पक्ष में 20, 21, 22 सितम्बर को स्वर्ण जयन्ती समारोह (महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है। अग्रभागवत, भजन संध्या सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों से लाखों श्रद्धालु भाग लेने पहुंचेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया ब्रजक्षेत्र आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद से हजारों की संख्या में लोग अग्रोहा धाम पहुंचेंगे। उन्होंने ब्रजक्षेत्र से अग्रबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में अग्रोहा धाम पहुंचने की अपील की। मुख्य संरक्षक सुरेश चंद ...