मैनपुरी, नवम्बर 27 -- नगर स्थित एके इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को टेंट निर्माण, आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रतिभागियों को प्रथम और द्वितीय सोपान के तहत गांठ बांधना, सीटी के संकेत और खोज के चिह्नों का ज्ञान प्रदान किया गया। आपदा के समय लोगों की मदद व सहयोग की भावना के साथ कार्य करने के तरीकों के बारे में बताया। प्रशिक्षक मोहम्मद शमी ने खोज के चिह्नों के माध्यम से दुश्मनों की पहचान करना सिखाया। प्रशिक्षक मोहन मिश्रा ने घायलों का प्राथमिक उपचार और पट्टी बांधने की तकनीक बताई। इसके अलावा बच्चों को ध्वज शिष्टाचार के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया कि झंडा सूर्योदय के बाद लगाया और सूर्यास्त के बाद उतारा जाता है। शिविर में बच्चों ने तंबू लगाक...