रामपुर, जनवरी 31 -- जवाहर नवोदय विद्यालय किरा में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर में कैडेट्स ने तरह-तरह की विधाएं सीखीं। उन्होंने बिना बर्तन खाना बनाने से लेकर फर्स्ट एड और कैंप फायर में महारत हासिल करने का प्रयास किया। समापन पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय में गुरुवार को शिविर का समापन कर दिया गया। प्रशिक्षक स्काउट एलटी विजय प्रसाद शर्मा, जवाहर नवोदय रामपुर के प्रधानाचार्य करन सिंह, प्रमोद कुमार, सीके गुप्ता, दिव्या, गीता वर्मा, अंकित गोयल, शुभम भ भट्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...