मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मीरापुर। कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का हिंदुस्तान स्काउट एंव गाइड के प्रदेश सचिव लेफ्टिनेंट मनोज सिंधी के नेतृत्व में प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए आयोजित इस स्काउट एवं गाइड शिविर के प्रथम दिन स्काउट एवं गाइड की प्रस्तावना, मार्च पास्ट एवं ड्रिल, सैल्यूट एवं क्लैप्स, झंडे को बाँधना सीखना, स्काउट एवं गाइड का इतिहास, हाथ मिलाना, सीटी सिग्नल्स, डिस्कवरी साइन, पिरामिड आदि विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। शिविर में स्काउट एवं गाइड्स की अलग-अलग टोलियों का निर्माण किया गया, जिनमें ऋषिका, पाखी, पलक्षा, उन्नति, अवनि धीमान, जसमीत, आध्या, आयुषी, आराध्या, सिद्घार्थ, टकी, भावेश, मोहम्मद अकबर, माधव, गर्...