बिजनौर, नवम्बर 24 -- बिजनौर। वीएसडी पब्लिक स्कूल, बिजनौर में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का उत्साहपूर्ण और सफल समापन हुआ। यह शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, टीमवर्क तथा राष्ट्रीय सेवा के मूल्यों को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने अत्यंत उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ भागीदारी की। इस विशेष शिविर के संचालन के लिए सहारनपुर से अनुभवी प्रशिक्षक दल विद्यालय में आमंत्रित किया गया था। प्रशिक्षकों ने बच्चों को स्काउटिंग के विभिन्न आयामों-जैसे प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, टोली गठन, नोड्स एवं लशिंग, सामूहिक गतिविधियाँ, जीवन-कौशल, राष्ट्र-सेवा और अनुशासन-पर व्यावहारिक एवं रोचक प्रशिक्षण प्रदान किया। बच्चों ने पूरे शिविर के दौरान विभिन्न ड्...