भभुआ, सितम्बर 24 -- डॉ. कीर्ति पराशर ने शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर विस्तार से चर्चा की सेमिनार में चेनारी, कुदरा, बेलांव के 160 शिक्षक-शिक्षिकाएं ले रहीं भाग (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। कुदरा के लालपुर में स्थित पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडेमी में बुधवार से तीन दिवसी सेमिनार शुरू हुआ। सेमिनार का मुख्य विषय 'गाइडिंग टीचर्स टू नर्चर माइंड्स एंड हट्स रहा। वक्ताओं ने इसपर विस्तार से चर्चा की। शिक्षा एवं शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यह सेमिनार 24 से 26 सितंबर तक चलेगा। सेमिनार में स्कूल की सभी शाखाओं के 160 शिक्षक भाग ले रहे हैं। सेमिनार की मुख्य वक्ता सासाराम की ब्रह्माकुमारी डॉ. कीर्ति पाराशर ने शिक्षकों को शिक्षण को प्रभावी बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक आजीवन सीखाने वाले होते हैं। इसीलिए उन्हें देश का निर्माता कहा ...