औरंगाबाद, जनवरी 30 -- देव सूर्य महोत्सव की तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को देव के प्रखंड सभागार में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अंबरीश राहुल शामिल थे। बैठक में बताया गया कि पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय होगा। 4 से 6 फरवरी को देव थाना के समीप यह आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा, सूचना प्रावैधिकी विभाग, आपदा प्रबंधन एवं लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई बाहरी कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तु...