जामताड़ा, नवम्बर 30 -- तीन दिवसीय सूर्याहू पूजा धूमधाम से संपन्न कर्माटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेट कर्माटांड़, दुधानी, ताराबहाल सहित आसपास के दर्जनों गांवों में तीन दिवसीय सूर्याहू पूजा बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। इस पूजा को सूर्य भगवान के प्रति आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक माना जाता है। ग्रामीणों के बीच यह त्योहार सामूहिकता, विश्वास और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करता है। पहले दिन "नहाए-खाय" की परंपरा निभाई गई। सूर्योदय से पहले श्रद्धालुओं ने स्नान कर शुद्ध भोजन ग्रहण किया, जिसे पूजा की पवित्र शुरुआत माना जाता है। दूसरे दिन पूरे क्षेत्र में विशेष धार्मिक रंग देखने को मिला। ग्रामीणों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान की पूजा की। शाम होते ही गांवों में खरना की रस्म आयोजित हुई, जिसमें भ...