शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर। ददरौल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का समापन उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य सोनिया गुप्ता ने प्रमाणपत्र वितरित कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक इस प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को न केवल विद्यालय स्तर पर बच्चों तक पहुँचाएं बल्कि उनके अभिभावकों और परिवारजनों के साथ भी साझा करें। प्रशिक्षण में यातायात, बालश्रम, बच्चों का यौन व मानसिक शोषण, साइबर क्राइम, आपदा और स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर विशेष जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय ने शिक्षकों को यातायात नियम, चालान और सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी। डायट प्रवक्ता बीएल मौर्या ने बताया कि विभिन्न विकासखंडों और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से आए शिक्षकों को अतिथि प्र...