प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन व जिला प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान 24 सितंबर से शुरू होगा। अध्यक्ष रोटेरियन सीए विनय गोयल के अनुसार अभियान के तहत 9-20 वर्ष की आयु की बालिकाओं को नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। 24 सितंबर को विद्या वाहिनी केपी इंटर कॉलेज, जॉर्जटाउन और महाप्रभु पब्लिक स्कूल, शिवकुटी में टीकाकरण होगा। 25 को प्रीति हॉस्पिटल झूंसी और लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज झूंसी में होगा। वहीं 26 सितंबर को यूनाइटेड कॉलेज नैनी और एसआरएन अस्पताल के पास जीजीआईसी में टीकाकरण होगा। रोटेरियन सचिव सौरभ अग्रवाल ने शिक्षकों और अभिभावकों को अभियान में सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...