साहिबगंज, दिसम्बर 1 -- बोरियो, प्रतिनिधि। संथाल एवं मालतो सद्भावना राफोन बाखला एफिकोर के यादगार में एफिकोर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आगामी 8 जनवरी, 9 जनवरी एवं 10 जनवरी 2026 को प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत भवन के मैदान में आयोजित होगा। फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ पहाडिया एवं आदिवासी लांगड़े नृत्य का भी आयोजन होगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के लखिन्दर मालतो ने दी। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कान्हू सोरेन,अनिल मालतो,रंजीत मालतो, तलबु सोरेन, आंद्रियास मालतो आदि सहयोग कर रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...