दुमका, अक्टूबर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के निर्देश पर हाई स्कूल शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय सतत पेशावर विकास आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में दुमका एवं गोड्डा जिले के 80 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सभी संकाय सदस्यों एवं प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण देते हुए डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुशासन एवं सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा व्यक्त की विषय प्रवेश कराते हुए उन्होंने शिक्षकों के लिए सतत पेशेवर विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को व्याख्यान एवं ग्रुप एक्टिविटी के द्वारा नेतृत्व कौशल को पहचाना, नेतृत्व शैली उसके प्रकार रूपांतकारी नेतृत्व शैली, ले...