कटिहार, मई 26 -- समेली। छोहार संकुल संसाधन केन्द्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोहार में आयोजित तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, समिति प्रतिनिधि राहुल कुमार, मधुसूदन राय, जयप्रकाश यादव आदि की गरीमामय उपस्थिति में मशाल प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चयनित अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें कबड्डी अंडर 16 बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में मध्य विद्यालय मोहजान, कुसियारी ,छोहार आदि ने भाग लिया। जहां 100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय छोहार के सक्षम कुमार तथा द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय मोहजान के अमित कुमार ने प्राप्त किया। वहीं छात्रा में मध्य विद्यालय छोहार की प्रथम अर्चना कुमारी तथा द्वितीय सुप्रिया कुमारी वही 60 मीटर दौ...