अररिया, मई 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशालोक में पिछले तीन दिनों से चलो रे संकुलस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हो गया है। इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में संकुलाधीन विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न खेल विधाओं में जैसे - बालक-बालिका दौड़,ऊंची कूद लंबी कूद,साइकिल रेस, वॉलीबॉल,थ्रो-बॉल, कबड्डी सहित अन्य खेलों में अपना -अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संकुलाधीन विद्यालयों का विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों ने पिछले तीन दिनों से जारी खेल में मानो ऐसे उत्साहित थे, जैसा की एक नई जोश उमंग के साथ कुछ कर दिखाने और जीवन में कुछ कर गुजरने का संकल्प ले बैठा हो। विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय और समूह खेल...