कोडरमा, नवम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। हीरोडीह में आयोजित तीन दिवसीय श्रीभागवत महायज्ञ के तहत शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मुख्य पुजारी मोहन पासवान और उनकी पत्नी प्रमिला देवी के आवास से शुरू हुई। गाजे-बाजे और जयकारों के बीच करसमा करते हुए महिलाएँ और पुरुष हाथों में हनुमान ध्वज लिए पूरे गांव में भ्रमण कर देवी मंदिर पहुँचे। मंदिर परिसर में यज्ञाचार्य दिव्या पाण्डेय द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महा पाठ का समापन किया गया। परंपरा के अनुसार बकरे की बलि के साथ पूर्णाहुति भी संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन में मुख्य पुजारी मोहन पासवान, उनकी पत्नी प्रमिला देवी, मंगर राम, विजय पासवान, किरण देवी, हरि पासवान, इंद्रदेव पासवान, उमाशंकर पासवान, रंजीत पासवान, रामबिलास पासवान, सिकेन्दर पासवान, अभिषेक, जगदीश, राजेश, मुकेश, जीतेन्...