कोडरमा, जुलाई 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा तीन दिनों तक आम लोगों को दिए जाने वाले सभी सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि 18 जुलाई को चतरा के मलकपुर पंचायत सचिवालय के प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा पंचायत भवन स्थित प्रज्ञा केंद्र में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उन्होंने सुसाइड नोट के माध्यम से लिखा था कि अधिकारियों द्वारा काम का दबाव देना और समय पर पैसा न मिलना से आर्थिक तंगी होने के कारण उन्होंने अपना आत्महत्या कर स्वयं को बलिदान दे दिया। उनके श्रद्धांजलि व शोक के लिए कोडरमा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत शिफ्टेड प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा 25 जुलाई तक सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रखी जाएगी। इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौपा।...