संभल, मार्च 19 -- राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा स्काउड गाइड का झंडा पहरा कर तथा सैल्यूट देकर किया गया। उसके बाद में प्राचार्य ने रोवर्स रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सिखाई बातों को जीवन में उतार कर हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहना प्रत्येक रोवर्स रेंजर्स का लक्ष्य होना चाहिए। प्रथम दिन शिविर में प्रशिक्षक मोहित कुमार व ट्रेनिंग काउंसलर प्रिंस शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, वर्दी, सैल्यूट करना सिखाया एवं गुण के बारे में विशेष रूप से चर्चा करते हुए शिविरार्थियों को विस्तार से बताया। इस दौरान डॉ. जीत सिंह, डॉ. तनुज कुमार, डॉ. अब्दुल रहमान, डॉ. आसिम, प्रमोद...